AI चैटबॉट Gemini से इमेज बनाने का तरीका

Raman Kumar
Apr 05, 2024

AI चैटबॉट

Gemini गूगल द्वारा विकसित एक AI चैटबॉट है.

सुविधा

यह आपको टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से इमेज बनाने की सुविधा देता है.

चैटबॉट खोलें

AI इमेज बनाने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप में Gemini चैटबॉट खोलें.

डिस्क्रिप्शन लिखें

फिर टेक्सट बॉक्स में आप जैसी इमेज बनवाना चाहते हैं उसका डिस्क्रिप्शन लिखें.

डिटेल

इस बात का ध्यान रखें आप जितना डिटेल में बताएंगे, गूगल जेमिनी उतनी ही बेहतर इमेज बनाएगा.

यहां क्लिक करें

इमेज का डिस्क्रिप्शन लिखने के बाद Generate बटन पर क्लिक करें.

इमेज बनाएगा

इसके बाद गूगल जेमिनी अपना काम करेगा और AI की मदद से कुछ इमेज बनाएगा.

इमेज

फिर आपकी स्क्रीन पर एआई जेनरेटिड फोटो दिखाई देंगी.

चुनें

यहां से आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी इमेज चुन सकते हैं.

डाउनलोड

साथ ही आप चाहें तो AI से बनी फोटो को डाउनलोड भी कर सकते हैं.

यहां क्लिक करें

इमेज को डाउनलोड करने के लिए Download आइकन पर क्लिक करें.

VIEW ALL

Read Next Story