WhatsApp अकाउंट को कैसे करें डिलीट? यहां जानें इसका तरीका

Raman Kumar
Jul 07, 2024

WhatsApp अकाउंट

व्हाट्सएप पर अकाउंट बनाना तो दो मिनट का काम है. स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप डाउनलोड करने के बाद आप अकाउंट बना सकते हैं.

अकाउंट डिलीट

लेकिन, अगर किसी को अपना व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट करना हो तो वह क्या करे? इसका क्या तरीका है.

परेशान

कई बार लोग व्हाट्सएप पर बहुत सारे ग्रुप्स, अनजान लोगों के मैसेज और स्पैम से परेशान हो जाते हैं.

तरीका

अगर आप भी इससे परेशान हैं और व्हाट्सएप बंद करना चाहते हैं तो परेशान मत होइए. आज हम आपको इसका तरीका बताते हैं.

WhatsApp खोलें

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप खोलें और होम स्क्रीन पर ऊपर की तरफ दाएं कोने पर तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करें.

यहां क्लिक करें

फिर होम स्क्रीन पर ऊपर की तरफ दाएं कोने पर तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करें.

पॉप-अप मेन्यू

अब स्क्रीन पर एक पॉप-अप मेन्यू खुलेगा. आप यहां Settings ऑप्शन पर क्लिक करें.

यहां क्लिक करें

इसके बाद Account और फिर Delete Account ऑप्शन पर क्लिक करें.

नंबर डालें

यहां आपने जिस नंबर से व्हाट्सएप चला रहे हैं वो नंबर डालें. ध्यान रखें कि नंबर के आगे देश का कोड भी लगाना होगा.

कारण

इसके बाद व्हाटसएप आपसे अकाउंट डिलीट करने का कारण पूछेगा, लेकिन आप चाहें तो इसे स्किप कर सकते हैं.

कन्फर्म करें

आखिर में "Delete my account" पर क्लिक करके कन्फर्म करें और अकाउंट डिलीट करने का प्रोसस पूरा करें.

VIEW ALL

Read Next Story