Truecaller अकाउंट को करना चाहते हैं डिलीट? बेहद आसान है प्रोसेस

Raman Kumar
Mar 11, 2024

Truecaller

ट्रूकॉलर एक कॉलर आईडी ऐप है, जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं.

Truecaller ऐप

ट्रूकॉलर ऐप यूजर को उसे कॉल करने वाले कॉलर का नाम बता देती है.

यूजफुल ऐप

यह एक बहुत ही यूजफुल ऐप है, जो लोगों को कॉलर की आइडेंटिटी बता देती है.

अकाउंट डिलीट

लेकिन अगर कोई ट्रूकॉलर ऐप पर अपना अकाउंट डिलीट करना चाहे तो क्या करे.

प्रोसेस

आज हम आपको ट्रूकॉलर ऐप्लीकेशन पर अकाउंट डिलीट करने का तरीका बताते हैं.

ऐप खोलें

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर ट्रूकॉलर ऐप खोल लीजिए.

तीन डॉट्स पर क्लिक करें

इसके बाद स्क्रीन पर दाएं कोने में ऊपर की ओर तीन डॉट्स पर क्लिक कीजिए.

इस सेक्शन पर जाएं

इसके बाद Settings पर जाएं और फिर Privacy Center सेक्शन पर क्लिक करें.

डिएक्टिवेट बटन

यहां अकाउंट को डिएक्टिवेट करने के लिए Deactivate बटन पर क्लिक कीजिए.

कन्फर्म करें

फिर कन्फर्म करने के लिए Yes पर क्लिक कीजिए. इसके बाद आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story