Instagram पर भेज गए मैसेज को कैसे एडिट करें? मिल गया जुगाड़ू फीचर

Raman Kumar
Mar 07, 2024

इंस्टाग्राम

अभी तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भेजे हुए मैसेज का एडिट करने की सुविधा नहीं थी.

नया फीचर

अब इंस्टग्राम ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नए फीचर को रोलआउट किया है.

एडिट

इस नए फीचर की मदद से अब यूजर अपने भेजे हुए मैसेज को आसानी से एडिट कर पाएंगे.

तरीका

आज हम आपको इंस्टाग्राम पर भेजे हुए मैसेज को एडिट करने का तरीका बताते हैं. यह काफी आसान है.

ऐप को अपडेट करें

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐप्पल स्टोर से अपडेट कर लीजिए.

चैट खोलें

इसके बाद ऐप खोलिए और उस चैट में जाइए जिसमें आप मैसेज को एडिट करना चाहते हैं.

लॉन्ग प्रैस

यहां भेजे हुए मैसेज पर देर तक दबाइए. इसके बाद स्क्रीन पर एक मेन्यू खुल जाएगा.

यह ऑप्शन चुनें

मेन्यू में आपको एक Edit का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक कीजिए.

मैसेज को एडिट करें

इसके बाद आप उस मैसेज को एडिट यानी उसमें बदलाव कर करते हैं.

Send करें

मैसेज को एडिट करने के बाद आप Send बटन पर क्लिक कर दीजिए.

मार्क

मैसेज को एडिट करने से उस पर एडिटिड का मार्क लग जाएगा और आप मैसेज को 15 मिनट के अंदर ही एडिट कर पाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story