ऐसा देश जो iPhone बेचकर Apple से ज्यादा कमाई करता है

Mohit Chaturvedi
Mar 07, 2024

Apple के फोन अक्सर अपनी ऊंची कीमतों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं.

कीमत ज्यादा होने के कारण लोग iPhone 15 लेने की बजाय iPhone SE मॉडल खरीदते हैं, जो किफायती होते हैं.

ऐसे बाजार में जहां $1000 भी बहुत ज्यादा लगता है, वहां एक देश है जहां iPhone 15 Pro Max की कीमत $3,400 से भी ज्यादा है.

तुर्की दुनिया का सबसे महंगा आईफोन बेचने के लिए जाना जाता है. यहां दुनिया का सबसे महंगे आईफोन मिलता है.

तुर्की स्मार्टफोन पर लगने वाले ऊंचे टैक्स के लिए जाना जाता है. इसीलिए, जब भी कीमतें बढ़ती हैं, तो तुर्की में उनका असर दोगुना हो जाता है.

अब सबसे महंगे ऑप्शन 1TB वाले iPhone 15 Pro Max की कीमत 107,999 TL हो गई है, जो कि $3,400 (2,81,475 रुपये) से भी ज्यादा रकम है.

ब्राजील में, जो दूसरा सबसे महंगा देश है, वहां भी इस फोन के लिए आपको $2,800 (2,31,803 रुपये) चुकाने होंगे.

तुर्की में परेशानी ये है कि वहां ज्यादातर लोगों को न्यूनतम वेतन (government set minimum pay) ही मिलता है.

असल मजे की बात ये है कि ये ऊंची कीमतें Apple की वजह से नहीं हैं. तुर्की में टैक्स बहुत ज्यादा है और हर बिकने वाले फोन पर तुर्की सरकार Apple से ज्यादा कमाई कर लेती है.

VIEW ALL

Read Next Story