Android स्मार्टफोन में Earthquake अलर्ट को कैसे इनेबल करें

तरीका

आज हम आपको बताते हैं आप कैसे अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर Earthquake alert को इनेबल कर सकते हैं.

आसान तरीका

यह काफी आसान है. आप सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके अर्थक्वेक अलर्ट को चालू कर सकते हैं.

सेटिंग्स में जाएं

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Settings ऐप में जाएं.

इस ऑप्शन पर जाएं

फिर स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करें और Safety and emergency ऑप्शन पर जाएं.

नया पेज

इसके बाद आपके फोन पर एक नया पेज खुलेगा.

इस पर क्लिक करें

यहां आपको Earthquake alerts का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक कीजिए.

इनेबल करें

यहां आप Earthquake alerts को इनेबल कर सकते हैं.

टॉगल ऑन करें

ऑप्शन को इनेबल करने के लिए उसके सामने वाले टॉगल को ऑन कर दीजिए.

इनेबल हो जाएगा

इसके बाद आपके स्मार्टफोन पर अर्थक्वेक अलर्ट इनेबल हो जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story