VIP नंबर चाहिए? Jio लाया धुआंधार Offer, फटाफट ऐसे कराएं बुक

Mohit Chaturvedi
Jun 08, 2023

फटाफट पाएं Vip Number

रिलायंस जियो एक ऑफर लाया है, जिसके तहत बहुत आसानी से आपको Vip Number मिल जाएगा.

ऐसे पाएं नंबर?

आपको सबसे पहले जियो की वेबसाइट पर जाना होगा, वहां आपको Vip नंबर का बैनर दिखेगा. क्लिक करते ही आप नई विंडो पर पहुंच जाएंगे.

OTP करने होगा जनरेट

Get Started पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रीन पर अपना नंबर डालना होगा और फिर OTP जनरेट करना होगा.

मनपंसद नंबर पर करें एंटर

OTP एंटर करते ही आपको वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा. आपको फिर 5 मनपसंद नंबर डालने की आजादी होती है.

कई नंबर्स आएंगे नंबर

पंसद का नंबर डालने के बाद नाम और पिन कोड डालना पड़ेगा. फिर कई नंबर डिस्प्ले होंगे, जिसे सिलेक्ट करके आप बुक कर सकते हैं.

कीमत भी कम

ये सभी नंबर्स की कीमत 499 रुपये है. नंबर पर क्लिक करते ही पेमेंट का ऑप्शन आएगा. पेमेंट करते ही नंबर बुक हो जाएगा.

मिलेगा कोड

नंबर जनरेट होने के बाद आपको बुकिंग कोड दिया जाएगा, जिसको आपको एजेंट से शेयर करना होगा, जिसके बाद वो सिम को एक्टिवेट कर देगा और आपको जियो का वीआईपी नंबर मिल जाएगा.

लेना होगा पोस्टपेड प्लान

यह सर्विस सिर्फ पोस्ट पेड यूजर्स के लिए ही है. बुकिंग अमाउंट के बाद आपको एक प्लान भी लेना होगा.

जियो के अलावा वीआई भी यह सर्विस लाता है, लेकिन यहां फ्री में नंबर दिया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story