पुराना AC भी देगा शिमला जैसी ठंडक! याद रखें ये 10 बातें
Mohit Chaturvedi
May 02, 2024
AC को कूल मोड में रखें
आपके AC में कई तरह की सेटिंग्स होती हैं, जैसे ठंडी हवा (Cool), सुखी हवा (Dry), गर्म हवा (Hot) और पंखा (Fan) वाली। कमरे को जल्दी ठंडा करने के लिए AC को ठंडी हवा (Cool) मोड पर रखें.
फिल्टर में न हो धूल
AC सालभर नहीं चलता तो उसका फिल्टर धूल और मिट्टी से भर जाता है. इससे हवा का आना-जाना कम हो जाता है और ठंडी हवा अच्छी तरह से नहीं बन पाती. AC को अच्छी तरह ठंडी हवा देने के लिए हर दो हफ्ते में उसका फिल्टर साफ जरूर करें.
दरवाजे और खिड़की बंद रखें
AC से ठंडी हवा का पूरा फायदा लेने के लिए इस बात का ध्यान रखें कि कमरे के दरवाजे और खिड़कियां अच्छी तरह बंद हों ताकि ठंडी हवा बाहर ना निकले. साथ ही, बार-बार दरवाजे और खिड़कियां खोलने से भी बचें.
न पड़ने दें कमरे में सीधी धूप
AC को कम मेहनत करनी पड़े, इसके लिए सीधी धूप को कमरे में आने से रोकें. अगर आपके कमरे में दिन में धूप आती है, तो AC को ज्यादा जोर लगाना पड़ सकता है. ऐसा ना हो, इसके लिए दरवाजों और खिड़कियों पर पर्दे लगाएं. हो सके तो मोटे पर्दे या दो परत के पर्दे इस्तेमाल करें.
कितने टन का हो एसी
कमरे के लिए AC का साइज सही होना चाहिए. इसका मतलब है कि कमरे का आकार सीधे AC की कैपेसिटी से जुड़ा होता है. कमरे का साइज जितना बड़ा होगा, AC उतना ही कम प्रभावी ढंग से ठंडा करेगा. आमतौर पर, 100 वर्ग फुट के कमरे के लिए 1-टन AC की सलाह दी जाती है; 150 वर्ग फुट के लिए 1.5-टन और 200 वर्ग फुट के लिए 2-टन का AC होना चाहिए.
ज्यादा लोग होने पर एसी को करनी पड़ेगी मेहनत
जितने ज्यादा लोग कमरे में होंगे, AC को उतनी ही ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. कमरे का आकार तो AC के काम करने के लिए जरूरी है, लेकिन कमरे में जितने ज्यादा लोग होंगे, कमरे को ठंडा करने में उतना ही ज्यादा समय लगेगा.
छाया में रखें एसी
आपके AC में अगर दो अलग-अलग यूनिट हैं (एक बाहर और एक कमरे के अंदर), तो बाहरी यूनिट को सीधी धूप से बचाकर रखें. आप इसे छाया में या किसी ढांचे के नीचे लगा सकते हैं ताकि AC ज्यादा अच्छा काम करे.
आउटडोर
AC की बाहरी यूनिट के आसपास किसी भी तरह का सामान ना रखें ताकि हवा आसानी से आ जा सके. अगर आप वहां पर गमले या कोई और चीज रखेंगे, तो AC को हवा खींचने में दिक्कत होगी और वो अच्छी तरह से ठंडी हवा नहीं दे पाएगा.
कराते रहें सर्विसिंग
AC को हमेशा अच्छा चलने के लिए उसकी नियमित सर्विस करवाना ज़रूरी होता है. इससे यह सुनिश्चित होता है कि AC सही तरीके से काम कर रहा है और अच्छी ठंडी हवा दे रहा है.
इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाला एसी बचाएगा बिजली
आपके AC में अगर इन्वर्टर टेक्नोलॉजी है तो बिजली बचाने के लिए यह कम बिजली में भी चलाया जा सकता है. लेकिन, कमरे को जल्दी ठंडा करने के लिए इसे पूरी क्षमता (100%) पर चलाना ज्यादा फायदेमंद होगा.