Smartphone बन जाएगा TV का रिमोट! जानिए Simple Trick

Mohit Chaturvedi
May 27, 2024

Smartphone बन जाएगा TV का रिमोट

क्या आपको पता है कि आप अपने स्मार्टफोन को ही टीवी का रिमोट बना सकते हैं? जी हां, बिल्कुल सही.

दो तरीके से चला सकेंगे टीवी

आप या तो Google TV ऐप इस्तेमाल करके अपने टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं या फिर अपने एंड्रॉयड फोन के IR ब्लास्टर फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

फोन को रिमोट बनाने का तरीका

आपके फोन में अगर पहले से Google TV ऐप नहीं है तो उसे Google Play Store से डाउनलोड कर लें. अब ये ध्यान दें कि आपका फोन और टीवी एक ही वाईफाई से जुड़े हों.

रिमोट का ऑप्शन

फोन में Google TV ऐप खोलें. नीचे दाईं तरफ आपको Remote का ऑप्शन मिलेगा, उसपर टैप करें. अब ऐप आसपास के डिवाइसों को ढूंढना शुरू करेगा. वहां से अपने टीवी को चुनें.

करना पड़ेगा पेयर

जो भी पेअरिंग करने के निर्देश फोन या टीवी पर दिखें, उनका पालन करें. एक बार फोन और टीवी जुड़ जाएं, तो आप अपने फोन को ही रिमोट की तरह इस्तेमाल करके टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं.

एंड्रॉयड फोन में IR ब्लास्टर फीचर

ज्यादातर एंड्रॉयड फोन IR ब्लास्टर फीचर के साथ आते हैं. इस फीचर की मदद से आप अपने घर के कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों को चला सकते हैं, जिनमें आपका टीवी भी शामिल है.

एंड्रॉयड फोन में कैसे यूज करें IR Blaster?

आपके फोन में रिमोट कंट्रोल ऐप डाउनलोड करने की जरूरत है. आप इसे Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं.

ऐप को करें सेटअप

ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद उसे खोलें और सेटअप कर लें. अब ऐप में अपने डिवाइस को चुनें, यहां पर वो डिवाइस आपका टीवी होगा.

फोन से चला सकेंगे टीवी

जब टीवी जुड़ जाए, तो आप उसे ठीक अपने पुराने रिमोट की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं

थर्ड पार्टी ऐप्स न चुनें

थर्ड पार्टी ऐप्स ज्यादा बैटरी लेते हैं और हो सकता है कि वो बार-बार नोटिफिकेशन देकर आपको परेशान करें. ऐसे में थर्ड पार्टी ऐप्स को डाउनलोड करने से बचें.

VIEW ALL

Read Next Story