Snapchat पर चैट को पिन और अनपिन कैसे करें

Raman Kumar
Mar 23, 2024

अपडेट करें

सबसे पहले अपनी स्नैपचैट ऐप को अपडेट कर लें.

ऐप खोलें

इसके बाद अपने स्मार्टफोन पर स्नैपचैट ऐप खोलें.

चैट स्क्रीन पर जाएं

फिर स्नैपचैट ऐप में कैमरा स्क्रीन से राइट स्वाइप करके चैट स्क्रीन पर जाएं.

देर तक दबाएं

फिर उस व्यक्ति या ग्रुप के नाम पर देर तक दबाएं जिसे आप पिन करना चाहते हैं.

इस ऑप्शन पर क्लिक करें

इसके बाद Chat Settings नाम के ऑप्शन पर टैप करें.

इस पर क्लिक कीजिए

यहां आपको Pin Conversation नाम का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक कीजिए.

पिन हो जाएगी

इसके बाद स्नैपचैट ऐप में वो चैट पिन हो जाएगी.

अनपिन कैसे करें

अगर आप चैट को अनपिन करना चाहते हैं तो चैट स्क्रीन पर जाकर उस चैट को देर तक दबाएं.

इस ऑप्शन पर क्लिक करें

इसके बाद Chat Settings नाम के ऑप्शन पर टैप करें.

इस पर क्लिक कीजिए

यहां आपको Unpin Conversation का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक कर दीजिए.

अनपिन हो जाएगी

इसके बाद स्नैपचैट ऐप में वो चैट अनपिन हो जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story