भूल गए हैं IRCTC का पासवर्ड? यहां जानें रीसेट करने का तरीका

Raman Kumar
Jun 07, 2024

IRCTC अकाउंट पासवर्ड

अगर आप अपने IRCTC अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं तो परेशान मत होइए.

पासवर्ड रीसेट

आज हम आपको IRCTC अकाउंट का पासवर्ड रीसेट करने का तरीका बताते हैं.

वेबसाइट पर जाइए

सबसे पहले IRCTC का ऑफिशियल वेबसाइट खोलिए और लॉग इन पेज पर जाइए.

यहां क्लिक कीजिए

इसके बाद 'FORGOT ACCOUNT DETAILS' लिंक पर क्लिक कीजिए.

नया पेज

इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा.

जानकारी दर्ज कीजिए

यहां आपसे IRCTC की यूजर आईडी या अपनी ईमेल आईडी डालने के कहा जाएगा. दोनों में से कोई एक दर्ज कीजिए.

यहां क्लिक कीजिए

फिर कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद Next बटन पर क्लिक कीजिए.

OTP

इसके बाद आपकी Email आईडी पर एक OTP आएगा. उसको यहां दर्ज कीजिए.

नया पासवर्ड

ओटीपी दर्ज करने के बाद आप अपने अकाउंट का नया पासवर्ड बनाइए.

पासवर्ड रीसेट

पासवर्ड सेट करने के बाद Update Password बटन पर क्लिक कीजिए. इसके बाद आपके अकाउंट का पासवर्ड रीसेट हो जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story