रेलवे स्टेशन पर Free Wi-Fi को कैसे करें इस्तेमाल

Raman Kumar
Mar 18, 2024

Free Wi-Fi

भारत में कई बड़े रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलती है.

तरीका

आज हम आपको रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई-फाई को इस्तेमाल करने का तरीका बताते हैं.

वाई-फाई चालू करें

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या डिवाइस पर वाई-फाई सेटिंग्स खोलें.

नेटवर्क चुनें

इसके बाद फोन पर आसपास के वाई-फाई की लिस्ट देखें और उसमें से "Railwire Network" चुनें.

रेलवायर पोर्टल खोलें

रेलवायर नेटवर्क से कनेक्ट होने के बाद अपने फोन के ब्राउजर में जाएं और railwire.co.in पर जाएं.

मोबाइल नंबर डालें

इसके बाद रेलवायर की वेबसाइट पर अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें.

ओटीपी प्राप्त करें

आपके बताए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) भेजा जाएगा.

कनेक्शन कनेक्ट करें

अपने फोन पर आए हुए ओटीपी को पासवर्ड की तरह डालकर रेलवायर नेटवर्क से कनेक्ट करें.

कनेक्ट हो जाएगा

इसके बाद आपका स्मार्टफोन रेलवायर की फ्री वाई-फाई सर्विस से कनेक्ट हो जाएगा.

मुफ्त इंटरनेट का मजा लें

इसके बाद आप अपने स्मार्टफोन या डिवाइस पर फ्री वाई-फाई का मजा ले पाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story