तमाम झंझटों से दूर रखेगा Instagram का Quiet Mode, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान, यूज करने का तरीका

Raman Kumar
Jul 06, 2024

Quiet Mode का फायदा

Quiet Mode का इस्तेमाल करके आप थोड़ी देर के लिए Instagram से दूर रह सकते हैं और दूसरे जरूरी कामों पर ध्यान लगा सकते हैं.

कोई नोटिफिकेशन नहीं

लाइक्स, कमेंट्स या मैसेज आने पर भी आपको कोई आवाज या सूचना नहीं मिलेगी. इससे आप आसानी से अपना काम कर पाएंगे और बार-बार फोन देखने की आदत को कम कर सकेंगे.

एक्टिव

आप जब Quiet Mode चालू करेंगे तो आपकी प्रोफाइल पर "In Quiet Mode" लिखा दिखेगा. इससे आपके दोस्तों को पता चल जाएगा कि आप फिलहाल इंस्टाग्राम पर एक्टिव नहीं हैं.

टाइम का सही इस्तेमाल

Instagram पर स्क्रीन को बार-बार स्क्रॉल करने की आदत को कम करके आप अपने फोन इस्तेमाल करने के टाइम को मैनेज कर पाएंगे.

Quiet Mode को कैसे इस्तेमाल करें?

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम ऐप खोलें और अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें.

ऑन करें

ऊपर दाएं कोने में तीन लाइनों पर क्लिक करें और "Settings" चुनें और फिर "Quiet Mode" ढूंढें. इसे चालू करने के लिए बटन दबाएं.

सेट कर सकते हैं

Quiet Mode को आप एक तय समय के लिए भी सेट कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर, आप रात को सोने से पहले का समय चुन सकते हैं ताकि आप बिना किसी परेशानी के आराम से सो सकें.

Quiet Mode कैसे बंद करें?

Quiet Mode बंद करने के लिए आपको उसी प्रोसेस को फॉलो करना होगा और बटन को ऑफ करना होगा. आप नोटिफिकेशन से भी सीधे Quiet Mode को बंद कर सकते हैं.

ऐप यूज कर सकते हैं

Quiet Mode ऑन होने के बाद भी आप चाहें तो सीधे ऐप खोलकर इंस्टाग्राम इस्तेमाल कर सकते हैं.

रिप्लाई

आपको डायरेक्ट मैसेज (DM) का नोटिफिकेशन तो नहीं मिलेगा, लेकिन आप सीधे ऐप खोलकर मैसेज देख और रिप्लाई कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story