लैपटॉप में WhatsApp को कैसे करें इस्तेमाल

Raman Kumar
Apr 07, 2024

WhatsApp Web खोलें

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप वेब (web.whatsapp.com) खोलें.

QR code

आपके लैपटॉप की स्क्रीन पर एक QR code डिस्प्ले होगा.

WhatsApp खोलें

इसके बाद अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप खोलें.

यहां क्लिक करें

होम स्क्रीन पर दाएं कोने में तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करें.

यहां टैप करें

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक पॉप-अप मेन्यू खुलेगा. इसमें Linked devices ऑप्शन पर क्लिक करें.

यहां क्लिक करें

फिर एक नया पेज खुलेगा. यहां आपको Link a device ऑप्शन पर टैप करें.

यहां टैप करें

अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो Use mobile data ऑप्शन पर क्लिक करें.

कन्फर्म करें

फिर अपना फिंगरप्रिंट या पैटर्न डालकर कन्फर्म करें.

स्कैन करें

इसके बाद अपने लैपटॉप स्क्रीन पर दिख रहे QR code को स्कैन करें.

इस्तेमाल करें

इसके बाद आप अपने लैपटॉप पर व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story