WhatsApp पर पुराना मैसेज ढूंढें सेकंड्स में, Step-By-Step Process

Mohit Chaturvedi
Mar 01, 2024

WhatsApp का ये नया फीचर, एंड्रॉयड फोन पर किसी खास ग्रुप या चैट में किसी खास तारीख को भेजे गए मैसेज, फोटो या वीडियो को आसानी से ढूंढ सकेंगे.

इस फीचर की घोषणा खुद कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग अपने व्हाट्सएप चैनल पर की थी.

जुकरबर्ग ने बताया कि कैसे आसानी से पुरानी चैट्स को ढूंढा जा सकता है.

व्हाट्सएप के इस नए फीचर में आप सिर्फ एक ही तारीख चुनकर उस दिन की चैट ढूंढ सकते हैं.

उस ग्रुप या चैट को खोलें. ऊपर की तरफ सर्च वाले आइकॉन पर टैप करें.

अब आपको वहां कैलेंडर का आइकॉन भी दिखेगा. कैलेंडर वाले आइकॉन पर टैप करके अपनी मनचाही तारीख चुनें.

चुनी हुई तारीख के सारे मैसेज आपको दिख जाएंगे.

व्हाट्सएप ने बताया है कि फीचर का इस्तेमाल करके चैट में मौजूद मीडिया, लिंक और डॉक्यूमेंट भी ढूंढ सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story