दो स्मार्टफोन पर यूज कर सकते हैं एक ही WhatsApp अकाउंट, आज ही जान लें इसका प्रोसेस

WhatsApp इंस्टॉल करें

सबसे पहले आप अपने दूसरे स्मार्टफोन पर WhatsApp डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें.

यहां क्लिक करें

फिर व्हाट्सएप सेटअप करते समय जब आपसे मोबाइल नंबर डालने को कहा जाता है, वहां आप स्क्रीन में ऊपर दाएं कोने में तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करें.

यहां टैप करें

फिर आपकी स्क्रीन पर एक नया मेन्यू खुलेगा. आप यहां Link as companion device ऑप्शन पर क्लिक करें.

नया पेज

इसके बाद स्मार्टफोन की स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जिसमें एक QR कोड दिखाई देगा.

WhatsApp खोलें

फिर आप अपने प्राइमरी स्मार्टफोन पर WhatsApp खोलें.

यहां क्लिक करें

होम स्क्रीन पर ऊपर दाएं कोने में तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करें.

यहां टैप करें

फिर मेन्यू में से Linked devices ऑप्शन पर क्लिक करें.

यहां क्लिक करें

यहां Link a device ऑप्शन पर क्लिक करें और कन्फर्म करें.

QR कोड स्कैन करें

इसके बाद अपने दूसरे डिवाइस पर दिख रहे QR कोड को स्कैन करें.

WhatsApp यूज करें

फिर आप इन दोनों डिवाइस पर एक ही नंबर से व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर पाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story