अगर दिखाई दे Error Code तो तुरंत बंद कर दें AC, आग लगने का होता है संकेत

Raman Kumar
Jun 20, 2024

AC का इस्तेमाल

गर्मी के दिनों में AC का इस्तेमाल आम बात है. इसे गर्मी से बचने का सबसे कारगर डिवाइस माना जाता है.

ठंडी हवा

AC ठंडी हवा फेंकता है और थोड़ी ही देर में पूरे कमरे को ठंडा कर देता है. इसीलिए ज्यादातर घरों में एसी यूज किया जाता है.

आग लगने के मामले

हाल ही के दिनों में दिल्ली-NCR और जयपुर से एसी में आग लगने के मामले सामने आए हैं.

ओवरहीटिंग

एसी में आग लगने की सबसे बड़ी वजह ओवरहीटिंग होती है. लोग घंटो तक एसी यूज करते हैं, जिससे यह ओवरहीट हो जाता है.

खास जानकारी

लेकिन, आप एसी में आग लगने से बचा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको एक खास जानकारी के बारे में पता होना चाहिए.

Error Code

एसी के डिस्प्ले पर उसका टेम्परेचर दिखाई देता है. लेकिन, इसी स्क्रीन पर कुछ Error Code भी दिखाई देते हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं होता.

जानकारी

यही Error Code एसी के ओवरहीट होने की जानकारी भी देते हैं. लेकिन, कई लोग इस पर ध्यान नहीं देते, जिससे AC में आग लग जाती है.

अलग-अलग Error Code

हर कंपनी के Error Code अलग-अलग होते हैं. इसलिए आपको अपनी AC के एरर कोड के बारे में जानना जरूरी हो जाता है.

इंटरनेट

Error Code के बारे में जानने के लिए आप इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं. आप इंटरनेट पर अपनी एसी की कंपनी और मॉडल डालकर इसके बारे में जान सकते हैं.

नोट कर लें

आप चाहें तो इन Error Code को पहले से ही नोट करके रख सकते हैं ताकि अगर एसी ओवरहीटिंग का एरर दिखाए तो उसे बंद कर दें. इससे AC में आग नहीं लगेगी.

VIEW ALL

Read Next Story