Incognito Mode पर भी फोन की हिस्ट्री होती है सेव, जानें कैसे करें डिलीट?

Zee News Desk
Sep 20, 2024

ज्यादातर लोगों को अगर पर्सनल सर्च करना हो तो Google के Incognito Mode का यूज करते हैं.

शायद आपको पता न हो लेकिन Incognito मोड पर भी सर्च हिस्ट्री सेव होती है.

इनकॉग्निटो मोड की हिस्ट्री विंडो को आप देखना चाहते हैं तो आपको command prompt खोलना होगा.

Command Prompt खोलने के बाद आपको ipconfig/displaynds सर्च करना होगा.

ये सर्च करने के बाद Enter दबाते ही आप आसानी से Incognito Mode की हिस्ट्री, डेट, टाइम सब देख पाएंगे.

इसकी सर्च हिस्ट्री डिलीट करने के लिए आप ब्राउजर ओपन करें और इसमें chrome://net-internals/#dns टाइप कर लें.

ऐसा करते ही आपको इवेंट, प्रॉक्सी, Dns, के ऑप्शन दिखाई देंगे. आपको DNS पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद होस्ट रिजॉल्वर कैचे पर क्लिक करिए और होस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करके डिलीट करना होगा.

VIEW ALL

Read Next Story