Incognito vs VPN, इस्तेमाल करने से पहले जान लें डाटा कहां है सुरक्षित?

Zee News Desk
Sep 23, 2024

VPN और Incognito Mode ऑनलाइन इस्तेमाल होने वाले 2 सबसे लोकप्रिय टूल या फीचर हैं.

लेकिन इन दोनों में बस यहीं समानता है कि दोनों ही आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री को छिपाते हैं.

जब आप अपने ब्राउजर के Incognito Mode में होते हैं, तो यह आपके द्वारा देखी गई साइटों का डेटा संग्रहीत नहीं करता.

अगर कोई और आपके कंप्यूटर का इस्तेमाल करता है, तो वह यह नहीं देख पाएगा कि आपने Incognito Mode में कौन-सी वेबसाइट देखी है.

लेकिन Incognito Mode में आप बस उन लोगों से छिप रहे हैं जिनके पास आपके कंप्यूटर तक की पहुंच है.

बिना दिखे ऑनलाइन रहने का सबसे अच्छा तरीका VPN का इस्तेमाल करना है.

VPN आपको एक नया IP देता है जिसे आप तक वापस नहीं लाया जा सकता.

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय, पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते समय आपके पर्सनल डाटा को सुरक्षित रखता है.

VPN का इस्तेमाल करने पर फोन सुरक्षित मोड में चला जाता है जिससे कोई तीसरा पक्ष आपकी गतिविधि ट्रैक नहीं कर सकता.

VIEW ALL

Read Next Story