IOS 18 में Apple का धांसू अपडेट, अब बेवजह के Ads नहीं करेंगे परेशान

Zee News Desk
Sep 24, 2024

iPhone में मिलने वाला सफारी दुनिया का सबसे तेज ब्राउजर है और iOS 18 के साथ वेब ब्राउज़ करने के लिए और अधिक फीचर देता है.

Apple ने IOS 18 में बड़ा बदलाव करते हुए डिस्ट्रैक्शन कंट्रोल सुविधा(Distraction Control Feature) का फीचर लॉन्च किया है.

आइए जानते हैं इसे कैसे इनेबल कर सकते हैं और यह काम कैसे करता है.

अगर वेब ब्राउजिंग करते समय किसी तरह के Ads आपको परेशान करते हैं तो आप उन एड्स को उस पेज से हटा सकते हैं .

Apple ने ये नया अपडेट यूजर्स के कमफर्ट और सेफ्टी को ध्यान रख कर किया है.

अक्सर ऐसा होता है जब किसी Ad पर क्लिक होती ही आपकी पर्सनल जानकारी लीक हो जाती है.

इस सेटिंग को इनेबल करने के लिए Settings ओपन करने के बाद सफारी पर जा कर किसी वेबपेज पर जाएं.

इसके बाद Address बार में जाकर रीडर आइकन पर टैप करें और ध्यान भटकाने वाली चीजों को सिलेक्ट करके उसको हाइड कर दें.

VIEW ALL

Read Next Story