iPhone 16 लॉन्च को बिगाड़ने की तैयारी में चीन, भारत तक पहुंचेगी इसकी आंच

Zee News Desk
Sep 04, 2024

iPhone 16

Apple के iPhone 16 लॉन्च को खराब करने के लिए ड्रैगन ने अपना प्लान तैयार कर लिया है.

टक्कर

Apple 9 सितंबर को iPhone 16 लॉन्च करने जा रहा है जिसको टक्कर देने के लिए चीन ने भी तैयारी कर ली है.

Chinese कंपनी

Apple के लॉन्च को खराब करने के लिए Chinese कंपनी Huawei ने अब तक का सबसे तगड़ा स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है.

लॉन्चिंग

Huawei की ये लॉन्चिंग iPhone 16 लॉन्च के कुछ घंटों बाद होगी.

खतरा

मौजूदा वक्त में ऐपल को सबसे ज्यादा खतरा हुआवे की डिवाइस से माना जा रहा है.

Huawei

Huawei ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है जिसकी स्क्रीन को दो बार फोल्ड करके 3 हिस्सों में डिवाइड किया जा सकेगा.

गिरावट

हुआवे ने Apple को जून तिमाही में टॉप 5 की लिस्ट से बाहर फेंक दिया है जिससे iPhone के सेल में गिरावट जारी है.

सरकार

इसके पीछे चीन सरकार है जो अपने देश और सरकारी दफ्तरों में Apple iPhone के इस्तेमाल को रोकता है.

ट्राई फोल्डेबल

Huawei के ट्राई फोल्डेबल फोन में स्क्रीन दो बार मुड़ जाएगी, इसमें आपको 10 से 11 इंच की डिस्प्ले मिलेगी.

VIEW ALL

Read Next Story