कहीं Type C चार्चर आपके फोन की लाइफ तो नहीं कर रहा कम!

Zee News Desk
Sep 05, 2024

बजट

आजकल बजट वाले फोन से लेकर प्रीमीयम स्मार्टफोन सबमें ही USB Type C चार्जर का इस्तेमाल किया जाता है.

यूरोपियन यूनियन

यूरोपियन यूनियन के बाद अब भारत सरकार भी Type C चार्जर को अनिवार्य करने जा रही है.

फायदे और नुकसान

Type C चार्जर के जितने फायदे हैं उतने ही नुकसान जिनका खामियाजा यूजर को भुगतना पड़ रहा है.

ध्यान

Type C चार्जर का इस्तेमाल करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

फास्ट चार्जिंग

आज ज्यादातर स्मार्टफोन Type C चार्जर के साथ आते हैं जो 18W से लेकर 100W तक के फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है.

चार्जिंग कैपेसिटी

फोन में Type C होने के वजह से यूजर्स किसी भी चार्जिंग कैपेसिटी वाले चार्जर का इस्तेमाल से फोन चार्ज कर लेते हैं.

खराब

हालांकि लंबे समय तक ऐसा करना फोन को खराब कर सकता है. इसलिए फोन के साथ आने वाले चार्जर से ही फोन को चार्ज करें.

मैकेनिज्म

Type C टू Type C और Type A टू Type C चार्जिंग केबल का मैकेनिज्म अलग होता है. ऐसे में इसका ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है.

ज्यादा कैपेसिटी

ज्यादा कैपेसिटी वाले चार्जर से फोन को चार्ज करना आपके मोबाइल के सर्किट को खराब कर सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story