iPhone 16 सीरीज में लॉन्च हुए ये धमाकेदार फीचर्स जो पहले से ही Android में है मौजूद

Zee News Desk
Sep 10, 2024

Apple iPhone 16

हाल ही में लॉन्च हुए Apple iPhone 16 ने लॉचिंग के साथ ही मोबाइल मार्केट में अपनी धाक जमा ली है.

It's Glowtime

iPhone 16 में कुछ मामूली बदलाव करते हुए Apple ने अपनी नई सीरीज 9 सितंबर को It's Glowtime इवेंट के साथ लॉन्च की है.

डिवाइस

जैसा कि अपेक्षित था Android यूजर्स पहले से ही अपने डिवाइस पर इन सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं.

Apple

आज हम आपको बताएंगे Apple iPhone 16 के ऐसे 3 फीचर्स के बारे में जो Android में पहले से मौजूद है.

Android

सालों से ये फीचर्स Android फोन्स में मौजूद हैं जो Apple ने अब अपने यूजर्स के लिए पेश की है.

डबल प्रेस

iPhone 16 सीरीज में सबसे बड़ा बदलाव कैमरा बटन है जिसे कैमरा कंट्रोल कहा जाता है.

गूगल लेंस

iPhone 16 में Apple ने गूगल लेंस की सुविधा दी है जिससे किसी भी चीज की जानकारी एक फोटो क्लिक करते ही मिल जाएगी.

बड़ा डिस्प्ले

iPhone 16 का डिस्प्ले साइज 6.1 इंच से लेकर 6.7 इंच तक दिया गया है जबकि इस साइज के डिस्प्ले वाले Android फोन्स काफी समय से आ रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story