iQOO Z9s Pro 5G और iQOO Z9s 5G की धमाकेदार एंट्री, फीचर्स देख तुरंत करेंगे बुकिंग

Zee News Desk
Aug 21, 2024

Z9 सीरीज

iQOO Z9 सीरीज़ में अब iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro के साथ दो सदस्य और मजबूत हो गए हैं.

कैमरा

दोनों फोन 6.67-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 50MP मेन कैमरा और 5,500 mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुए हैं.

डिस्प्ले

दोनों फोन में समान FHD+ 120Hz डिस्प्ले है, Z9s Pro में 4,500 निट्स तक की पीक लोकल ब्राइटनेस है, जबकि Z9s में 1,800 निट्स है.

फिंगरप्रिंट रीडर

दोनों पैनल में ऑप्टिकल अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर और पंच-होल कटआउट के अंदर 16MP सेल्फी कैमरे हैं.

चिपसेट

Z9s Pro में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिप है तो वहीं iQOO Z9s में मीडियाटेक का डाइमेंशन 7300 SoC है.

स्टोरेज

दोनों फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ कॉन्फिगर करने योग्य है.

4K रिकॉर्डिंग

Z9s और Z9s Pro में एक ही 50MP का मुख्य कैमरा है, जिसमें Sony IMX882 सेंसर है जो OIS और 4K तक वीडियो रिकॉर्डिंग है.

AI

मुख्य कैमरा AI इरेज और AI फोटो एन्हांस फीचर को भी सपोर्ट करता है.

एंड्रॉयड 14

दोनों फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित फनटच OS पर चलते हैं जिसमें 2 साल तक एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story