कभी Aircraft Engines बनाती थी BMW, आज है Luxury Cars की बेताज बादशाह, जानें इससे जुड़े कुछ Unknown Facts!

Zee News Desk
Aug 22, 2024

BMW की शुरुआत

BMW (Bayerische Motoren Werke AG) 1916 में Munich, Germany में शुरू हुआ था. पहले ये Aircraft Engines बनाते थे, फिर 1920s में Motorcycles और 1930s में Cars बनाने लगे.

BMW का Iconic Logo

BMW का Logo, जिसे "Roundel" कहते हैं, एक Black Ring और Blue-White के चार हिस्सों से बना है. ये Logo BMW की Aviation वाली शुरुआत को दिखाता है, जहां Blue और White Sky में घूमते Propeller को represent करते हैं.

Innovation में आगे

BMW Technology में बहुत आगे है. इन्होंने 2013 में दुनिया की पहली Electric Car, BMW i3 लॉन्च की थी. BMW Advanced Driving Systems और Hybrid Engines में भी आगे है.

Performance और Motorsport

BMW का Motorsport में पुराना रिश्ता है, खासकर Formula 1 और Touring Car Racing में. BMW की M Division, High-Performance Cars बनाती है, जो Driving के लिए Best मानी जाती हैं.

BMW की Global Presence

BMW पूरी दुनिया में एक बड़ी Company है. इसकी Cars और Technology World भर में पाई जाती हैं.

Luxury और Design

BMW का नाम Luxury और Stylish Design के लिए जाना जाता है. इनकी Cars में High-Tech Features और Comfort का Perfect Mix मिलता है.

Sustainable Practices

BMW ने Sustainability को अपनाया है. ये अपनी Cars में Eco-Friendly Materials और Manufacturing Methods का Use करते हैं. BMW i4 और iX जैसे Models Electric Cars की Future को दिखाते हैं.

Global Manufacturing

BMW की Manufacturing पूरी दुनिया में होती है, जैसे Germany, USA, China और कई और Countries में. इससे Global Reach और Local Production हो पाता है.

BMW का Brand Portfolio

BMW सिर्फ BMW ही नहीं, MINI और Rolls-Royce भी Own करता है. ये अलग-अलग तरह की Luxury Cars बनाते हैं.

Cultural Impact

BMW की Cars अक्सर Cultural Icons बन जाती हैं, Movies और TV Shows में दिखाई देती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story