Jio AirFiber या Airtel AirFiber? कौन-सा डिवाइस लेना है सस्ता और बेहतर

Zee News Desk
Sep 20, 2023

Airtel के Xstream AirFiber को टक्कर देने के लिए Jio का AirFiber 19 सितंबर को लॉन्च हो चुका है.

दोनों ही फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस कम्यूनिकेशन सिस्टम है, जो सिंपल प्लग एंड प्लेस डिवाइस के साथ घर पर 5जी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करता है.

इसके लिए राउटर और फाइबर केबल की जरूरत नहीं पड़ती है. सिर्फ एक डिवाइस लगाने से इंटरनेट स्पीड मिलेगी.

ये डिवाइस ग्रामीण भारत में अत्यधिक फायदेमंद साबित हो सकता है. जहां ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी नहीं की सुविधा नहीं है.

एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए एक माह के लिए सिंगल प्लान में अंतर्गत, एक्स्ट्रीम एयरफाइबर कनेक्शन की कीमत 7,733 रुपये होगी.

जिसमें एयरफाइबर राउटर के लिए 2,500 रुपये की रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट भी शामिल है.

Jio ने आने वाले महीने में सेल के दिनों में अपने Jio AirFiber सर्विस की कीमत की घोषणा करने को कहा है.

उम्मीद है कि इस सेवा की कीमत में 20 प्रतिशत तक कम होगी. ईटी टेलीकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी कीमत 6 हजार रुपये के आस-पास होगी.

दोनों कंपनियां अपने ग्राहकों को वाई-फाई 6 राउटर का प्लैन कर रही है, एयरटेल में 100Mbps तक की स्पीड मिलती है. Jio 1Gbps की 5G स्पीड का दावा कर रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story