बिजली बिल हो जाएगा फ्री! बत्ती गुल होने के बाद भी चलेगा फ्रिज और इतना कुछ

Mohit Chaturvedi
Sep 20, 2023

ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक आइटम होने के कारण बिजली बिल भी ज्यादा आता है.

लेकिन मार्केट में ऐसे पोर्टेबल पॉवर स्टेशन आ गए हैं, जो बत्ती गुल होने के बाद भी हमें रोशनी में रखते हैं.

एम्ब्रेन ने भारत में पावरहब 200 को लॉन्च किया है, जो स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप और मिनी फ्रिज तक गैजेट्स को चला सकता है.

यह काफी पोर्टेबल है, यानी इसको कहीं भी ले जाया जा सकता है. इसकी कीमत भी सिर्फ 14,999 रुपये है.

इस पावरहब 200 में 60000mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है. इसके अलावा 200W पावर आउटपुट भी मिलता है.

यह मजबूत डिवाइस यूएसबी ए, क्यूसी 3.0, डीसी और एसी पोर्ट सहित चार्जिंग ऑप्शन्स हैं.

इसमें LED और SOS टॉर्च भी है, जो इमरजेंसी में कारगर साबित होती है.

सुरक्षा के लिए इसमें चिपसेट मिलता है, जो ओवरचार्जिंग, ओवरहीटिंग और शॉर्ट-सर्किट से बचाता है.

यह काफी मजबूती है और चलाना बहुत आसान है. इसके फ्लिपकार्ट या अमेजन से खरीद सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story