लैपटॉप कभी नहीं होगा खराब! बस रखें इन बातों का ध्यान

Mohit Chaturvedi
Aug 21, 2023

लैपटॉप ऐसी चीज है, जिसे हम कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में लोग लैपटॉप का इस्तेमाल अच्छे से नहीं कर पाते हैं.

एक गलती से लैपटॉप खराब हो सकता है और आपका खर्चा करा सकता है. बचने के लिए आप आगे बताए गए बातों का ध्यान रखें.

हादसे से बचाएं

अपने लैपटॉप को हादसे से बचाएं. इसको पेट्स, पानी और बच्चों से दूर रखें. छोटी सी गलती से मोटा खर्चा हो सकता है.

बैटरी लाइफ का रखें ध्यान

अक्सर हम लैपटॉप को चार्ज पर लगाते ही यूज करते हैं. ज्यादा चार्ज से बैटरी पर असर पड़ता है. ऐसे में फुल चार्ज होने के बाद चार्जिंग केबल को हटा दें.

साफ रखें

अपने लैपटॉप को हमेशा साफ रखें. ऐसा न करने पर धूल-मिट्टी जमा हो जाएगी. इससे बटन और परफॉर्मेंस पर असर पड़ेगा.

अच्छे से लगाएं डिवाइस

कई लोग लैपटॉप में माउस, कीबोर्ड और पैन ड्राइव लगाते हैं. लगाते या निकालते समय इसको आराम हाथों से निकालें नहीं तो जैक खराब हो सकते हैं.

गाड़ी में न छोड़े

अक्सर लोग कार में लैपटॉप को छोड़ देते हैं. टेम्परेचर ज्यादा गर्म होने से लैपटॉप खराब हो सकता है.

इन चीजों से रखें दूर

लैपटॉप को पानी, कोल्ड ड्रिंक, फोन या बुक्स से दूर रखें. इससे लैपटॉप स्किन या डिस्प्ले खराब हो सकता है.

शटडाउन ही करें

अक्सर लोग काम होने पर ऐसे ही लैपटॉप को बंद कर देते हैं. इससे स्पीड स्लो हो जाती है. इसलिए हमेशा शटडाउन ही करें.

VIEW ALL

Read Next Story