Voter ID Card में करवाया है करेक्शन तो ऑनलाइन चेक सकते हैं स्टेटस, फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स

Raman Kumar
Apr 07, 2024

NSVP पोर्टल पर जाएं

सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (National Voters Service Portal) www.nvsp.in पर जाएं.

लॉग इन करें

फिर होमपेज पर अपने रजिस्टर्ड अकाउंट से लॉग इन करें.

यहां क्लिक करें

इसके बाद 'Track Application Status' बटन पर क्लिक करें.

नया पेज

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा.

जानकारी दर्ज करें

यहां आपको अपनी रिफरेंस आईडी (Reference ID) दर्ज करनी होगी.

रिफरेंस आईडी

रिफरेंस आईडी आपको वोटर आईडी कार्ड में करेक्शन के लिए अप्लाई करते समय मिली होगी.

यहां क्लिक करें

रिफरेंस आईडी दर्ज करने के बाद 'Track Status' बटन पर क्लिक करें.

मौजूदा स्थिति

इसके बाद आप अपने आवेदन की मौजूदा स्थिति जान पाएंगे.

दूसरा तरीका

साथ ही अगर आप BSNL यूजर हैं तो 1950 पर क्लिक करके अपने ऐप्लीकेशन का स्टेटस जान सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story