कहीं इन गलतियों से तो नहीं हो रहे हैं AC और फ्रिज ब्लास्ट?

Saumya Tripathi
Jun 10, 2024

बढ़ती गर्मी के चलते इन दिनों AC और फ्रिज ब्लास्ट होने के खबरें दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं.

ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल आते हैं कि AC में लगातार ब्लास्ट क्यों हो रहे हैं? वैसे तो इन सभी मामलों में AC ब्लास्ट क्यों हो रहे हैं ये साफ नहीं है.

लेकिन एक्सपर्ट की मुताबिक, एयर कंडीशनर और फ्रीज ब्लास्ट की कुछ वजहें होती हैं. जिसमें पहला कंप्रेसर का लीक होना है.

AC फटने की वजह-

दिनभर ज्यादा इस्तेमाल करने से AC की फटने की वजह है क्योंकि AC चलते-चलते अधिक गरम हो जाता है.

धूल- मिट्टी-

AC को गर्मियों में चलाने से पहले सर्विस करानी चाहिए. इससे धूल-मिट्टी से हुआ फिल्टर और तारों में ब्लॉकेज हट जाता है.

वायरिंग-

एयर कंडिशनर के सर्विस के दौरान इसके तारों पर भी खास ध्यान रखें, कई जगह से वायरिंग में गड़बड़ी भी ब्लास्ट की वजह बनता है.

विंडो या स्प्लिट कोई भी एयर कंडिशनर कोई भी हो. उसके फैन को खुली जगह में रखना चाहिए. ऐसा न करना भी ब्लास्ट की संभावना बढ़ जाता है.

फ्रिज ब्लास्ट-

AC की तरह फ्रिज के पिछले हिस्से को हवा में रखना जरूरी है, इसे भी वेंटिलेशन की जरूरत होती है.

रेगुलर सर्विस-

हर गर्मी के सीजन से पहले फ्रिज की सर्विस जरूर कराएं.

VIEW ALL

Read Next Story