उमस भरी गर्मी में भूलकर भी फोन के साथ न करें ये काम, फटेगा बम की तरह

Mohit Chaturvedi
Jul 21, 2023

गर्मी और उमस भरी गर्मी में अक्सर फोन के गर्म होने की समस्या आती रहती है.

जरा सा धूप में क्या फोन का इस्तेमाल कर लें, फोन काफी गर्म हो जाता है.

ज्यादा गर्म होने से हम फोन को बंद कर देते हैं या फिर ठंडा करने के लिए कई काम करते हैं.

अगर आपको लगता है कि गर्म फोन को रेफ्रिजरेटर या फ्रीजर में रखने से फोन जल्दी ठंडा हो जाएगा तो आप बिल्कुल गलत हैं.

एक्सट्रीम टेम्परेचर बदलाव से डिवाइस के अंदर कनडेंसर खराब हो सकता है. इससे ब्लास्ट भी हो सकता है.

अगर आप गर्म हुए फोन को ठंडा करना चाहते हैं तो फोन को ऑफ करके किसी ड्राय प्लेस पर रख सकते हैं.

ज्यादा वीडियो देखने या फिर हेवी लोड वाले ऐप्स को चलाने से भी फोन गर्म हो जाता है. अगर ऐसा हो तो सारे ऐप्स को बंद करके रिस्टार्ट कर दें.

फोन के सॉफ्टवेयर को अप-टू-डेट रखें. ओवरहीटिंग की समस्या से बचने के लिए कंपनी सॉफ्टवेयर अपडेट लाती हैं.

फोन को डायरेक्ट सनलाइट से बचाएं. ऐसा फोन केस लगाएं, जिससे फोन को डायरेक्ट धूप न पड़े और फोन की गर्मी भी बाहर निकल सके.

VIEW ALL

Read Next Story