Youtube प्रीमियम के बिना भी चला सकेंगे बैकग्राउंड में वीडियो, बस ऐसे करें सेटिंग

Prachi Tandon
Oct 27, 2023

अब व्हॉट्सएप का कोई मैसेज देखने के लिए यूट्यूब के वीडियो को पॉज करने की कोई जरूरत नहीं है.

जी हां...और इसे बिना यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के किया जा सकता है. इसके लिए एक आसान सी ट्रिक अपनानी होगी.

Youtube.Com

सबसे पहले अपने फोन के ब्राउजर को खोलें और उसमें Youtube.Com पर जाएं.

वीडियो प्ले करें

Youtube को ब्राउजर में चलाने के बाद कोई भी गाना या वीडियो प्ले कर दें.

डेक्सटॉप व्यू

अब ब्राउजर के टॉप राइट कॉर्नर में क्लिक करके डेक्सटॉप व्यू को ऑन करें.

स्क्रीन मिनिमाइज

अब वीडियो को दोबारा प्ले करें और स्क्रीन मिनिमाइज कर दें.

अब ऊपर से नोटिफिकेशन पैनल को स्क्रॉल करें और प्ले के बटन पर क्लिक करें.

बैकग्राउंड वीडियो

इसके बाद आपकी वीडियोज बैकग्राउंड में चलती रहेंगी और दूसरी तरफ आप कोई भी एप इस्तेमाल कर सकते हैं.

स्पेशली ये ट्रिक यूट्यूब से गाने सुनते वक्त काम आती है.

VIEW ALL

Read Next Story