क्या मोदी सरकार फ्री में बांट रही है लैपटॉप? यहां जानिए क्या है सच

Mohit Chaturvedi
Jun 06, 2023

नया घोटाला इस समय चर्चा में है. सरकारी योजना की आड़ में ये स्कैम चल रहा है. मुफ्त लैपटॉप योजना के साथ यूजर्स को फंसाया जा रहा है.

PM Free Laptop Scheme 2023 के नाम से नया स्कैम चल रहा है. लेकिन यह मैसेज पूरी तरह से फेक है.

फर्जी मैसेज में दावा किया गया है कि सरकार ने PM Free Laptop Scheme शुरू की है और यह सभी भारतीय राज्यों पर लागू है.

फेक मैसेज के मुताबिक, स्टूडेंट्स को www.pmf lsgovt पर अप्लाई करना होगा. कहा जा रहा है कि यह स्कीम सिर्फ स्टूडेंट्स के लिए है.

PIB ने इस मैसेज को फर्जी बतााय है और लोगों को धोखे में न आने की सलाह भी दी है. उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी कोई स्कीम नहीं चला रही है.

फेक मैसेज में दावा किया गया है कि यह स्कीम 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए है. लैपटॉप पाने के लिए वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा.

मैसेज में बताया गया है कि लॉगिन करके अप्लाई करना अनिवार्य है. स्कैमर्स ने लैपटॉप की डिटेल्स को भी शेयर किया है.

मैसेज के मुताबिक, स्कीम में लैपटॉप के लैपटॉप बांटे जाएंगे, जिसमें 8GB RAM+256GB SSD मौजूद होगा. इस लैपटॉप की वजन 1.7 किलो होगा.

यह संदेश पूरी तरह से नकली है और एक घोटाले का हिस्सा है. अगर आपको ऐसी स्कीम नजर आती है तो झांसे में न आएं और नजरअंदाज करें.

VIEW ALL

Read Next Story