You tubers ना करें Ranveer Allahbadia की ये गलती, नहीं तो आपका भी चैनल ले उड़ेंगे हैकर्स

Zee News Desk
Sep 26, 2024

महज 22 साल की उम्र में You tube चैनल Beer Biceps शुरु करने वाले Ranveer Allahbadia सुर्खियों में बने हुए हैं.

बुधवार रात को साइबर हैकर्स ने उनके दोनों चैनल को हैक कर सारी वीडियो डिलीट कर दी और पेज के नाम Tesla रख दिया.

हैकरों ने दोनों चैनलों से सभी पॉडकास्ट हटा दिए. उनकी जगह एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यक्रमों के पुराने स्ट्रीम लगा दिए.

इसलिए यू-ट्यूब चैनल शुरु करते समय हमेशा Two Factor Authentication करना महत्वपूर्ण होता है.

आइए जानते हैं कि 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन क्या होता है और क्यों जरुरी होता है.

2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन करने से हैकर्स के लिए आपके अकाउंट तक पहुंच पाना मुश्किल हो जाता है. भले ही उन्हें पासवर्ड क्यों न पता हो.

अगर आपके अकाउंट या चैनल पर कोई बाहरी एक्टिविटी होती है तो आपको तुरंत इसकी सूचना मिल जाती है.

2FA कराने से साइबर हैकर्स के लिए अकाउंट हैक करना मुश्किल बना देता है साथ ही फ्रॉड होने के चांस को कम करता है.

इसमें आपको साइन करने के लिए पासवर्ड के अलावा बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करना होता है जो अकाउंट को सुरक्षित बना देता है.

VIEW ALL

Read Next Story