अरे गजब! बिना बिजली के घर को गर्म करे डालेगा ये हीटर

Mohit Chaturvedi
Oct 31, 2023

इस साल ज्यादा ठंड पड़ने वाली है. ऐसे में हीटर की डिमांड भी बढ़ जाएगी.

ठंड के आते ही गीजर और हीटर का ज्यादा इस्तेमाल होता है. ऐसे में ज्यादा बिजली का बिल आने का डर रहता है.

ठंड के दस्तक देते ही हम आपको एक ऐसे रूम हीटर के बारे में बताएंगे जो बिना बिजली के चलता है.

इसका नाम Grelife 1500W PTC Room Heater है, इसको चलाने के लिए बिजली की जरूरत नहीं पड़ती है.

ये सौर ऊर्जा (Solar Heater) से चार्ज होकर चलता है और सर्दियों में कमरे को गर्म करता है.

हीटर में तीन मोड मिलते हैं. High-1500w Low-1000w और Eco Mode.

सोलर हीटर (Chargeable Solar Heater) ज्यादा आवाज नहीं करता है. यह साइलेंट मोड में गर्म हवा देता है.

Eco Mode पर चलाना सबसे सही है. आपको हीट लेवल का ऑटोमैटिक एडजस्टमेंट मिलता है, जो रियल टाइम में तापमान को मेंटेन करता है.

हीटर काफी लाइट वेट है और इसे कहीं भी एडजेस्ट किया जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story