Reliance Jio और Airtel के Rs 395 वाले प्लान में कौन देता है ज्यादा फायदा?

Raman Kumar
Jun 09, 2024

Airtel Rs 395 Plan

एयरटेल ने हाल ही में ₹395 का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है जिसमें कई फायदे मिलते हैं

सुविधा

इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल और एसटीडी दोनों), SMS और डेटा मिलता है.

एयरटेल थैंक्स

इसके साथ ही यूजर्स को एयरटेल थैंक्स के कुछ फायदे भी मिलते हैं.

वैलिडिटी

Airtel के ₹395 प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 56 दिन औरप अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल और एसटीडी) शामिल है.

सुविधा

इसमें 600 SMS, कुल 6GB डेटा एयरटेल थैंक्स के कुछ फायदे (जैसे अपोलो सर्किल सब्सक्रिप्शन, फ्री हेलोट्यून्स आदि) के साथ मिलता है.

Reliance Jio Rs 395 Plan

रिलायंस जियो का भी ₹395 का प्रीपेड प्लान है जिसमें यूजर्स को कई बेनिफिट्स मिलते हैं.

फायदे

Reliance Jio के इस प्लान में मिलने वाले फायदे काफी हद तक एयरटेल वाले प्लान से मिलते-जुलते हैं.

वैलिडिटी

रिलायंस जियो ₹395 प्रीपेड प्लान की वैधता 84 दिन है इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल और एसटीडी) की सुविधा मिलती है.

सुविधा

यूजर्स को इसमें 1000 SMS और कुल 6GB डेटा मिलता है. साथ ही यूजर्स को जियो ऐप्स और सर्विसेज का एक्सेस भी मिलता है.

कौन सा प्लान बेहतर है?

अगर आप ज्यादा वैधता और SMS चाहते हैं तो जियो का प्लान आपके लिए बेहतर रहेगा. वहीं, अगर आप एयरटेल थैंक्स के फायदे का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप एयरटेल का प्लान चुन सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story