Jio ने फिर गुपचुप तरीके से फिर लॉन्च किया ये धांसू प्लान, कर दिया 200 रुपये सस्ता

Raman Kumar
Jul 21, 2024

कीमतों में इजाफा

हाल ही में रिलायंस जियो ने यूजर्स को जोर का झटका धीरे से देते हुए प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया था.

बढ़ोतरी

रिलायंस जियो ने बीते 3 जुलाई से अपने कई प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की थी.

टैरिफ प्लान्स

कंपनी ने बड़ी बढ़ोतरी करते हुए टैरिफ प्लान्स को 12.5 फीसदी से लेकर 25 फीसदी तक बढ़ा दिया था.

इस प्लान की कीमत कम की

कीमतों में इजाफा करने के बाद जियो ने एक प्लान की कीमत कम कर दी है. कंपनी अपना 999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान वापस ले आई है.

बढ़ोतरी

3 जुलाई 2024 को हुई बढ़ोतरी में इस प्‍लान की कीमत 1,199 रुपये कर दी गई थी.

डबल गिफ्ट

जियो ने यूजर्स को डबल गिफ्ट दिया है. इस प्लान की कीमत ही कम नहीं की गई बल्कि वैलिडिटी भी बढ़ा दी गई है.

वैल‍िड‍िटी

पहले ये प्लान 84 दिन की वैल‍िड‍िटी के साथ आता था. अब इसे बढ़ाकर 98 दिन कर द‍िया गया है.

कम डेटा

लेकिन, डेटा को थोड़ा किया गया है. पहले यूजर्स को रोजाना 3GB डेटा दिया जाता था, अब इसे घटाकर 2GB कर दिया गया है.

डेटा

पहले इस प्लान में यूजर्स को कुल 252GB डेटा मिलता था. लेकिन, अब यूजर्स को 192GB डेटा मिलेगा.

5G डेटा

इस प्लान के साथ एक और अच्छी बात यह कि इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story