बड़े काम का है AC का यह मोड, मानसून में उमस की कर देगा छुट्टी

Raman Kumar
Jul 17, 2024

अप्लायंस

गर्मी से बचने के लिए AC को सबसे अच्छा इलेक्ट्रिक अप्लायंस माना जाता है.

ठंडी हवा

AC ठंडी हवा फेंकता है और थोड़ी ही देर में पूरे कमरे को ठंडा कर देता है.

मोड

AC को अलग-अलग मोड होते हैं. गर्मी में एसी अच्छा काम करता है. लेकिन, मानसून में उमस काफी बढ़ जाती है.

मानसून

इसलिए सवाल उठता है कि मानसून में एसी को किस मोड पर इस्तेमाल किया जाए ताकि उमस से छुटकारा मिल सके.

ड्राई मोड

मानसून में ड्राई मोड पर AC को इस्तेमाल करना सबसे अच्छा होता है.

नमी

ड्राई मोड में AC कमरे से नमी को बाहर निकालता है, जिससे उमस कम होती है और कमरा ठंडा होता है.

टेम्परेचर

AC का टेम्परेचर 24°C से 26°C के बीच रखें. इससे कम तापमान पर AC को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, जिससे बिजली का बिल बढ़ सकता है.

पंखा

AC के साथ पंखा भी चलाएं. इससे हवा का फ्लो बढ़ेगा और कमरा जल्दी ठंडा होगा.

मेंटेनेंस

लंबे समय तक AC को इस्तेमाल करने के लिए उसका रखरखाव बहुत जरूरी है.

रेगुलर सर्विस

AC की रेगुलप सर्विस कराने से उसकी परफॉर्मेंस अच्छी रहेगी. साथ ही इससे बिजली का बिल भी कम आएगा.

VIEW ALL

Read Next Story