भीषण गर्मी के कारण कई इलाकों में पारा 50 तक पार कर चुका है.
ऐसे में AC की डिमांड भी बढ़ती जा रही है.
हाल फिलहाल AC के ब्लास्ट होने की कई घटनाएं सामने आई हैं.
कैसे रोक सकते हैं एसी ब्लास्ट?
अगर आपने भी नया एसी लिया है, तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें.
एसी के तापमान का रखे ख्याल
एसी का तापमान 24 डिग्री से अधिक ही रखें. ज्यादा गर्मी हो तो तापमान 24 से कम कर सकते हैं, पर एक बार कमरा ठंडा होने के बाद उसे बढ़ा दें. ऐसा करने से कंप्रेसर पर लोड कम पड़ता है.
लगातार प्रयोग न करें
कोशिश करें कि एसी का 6 घंटे से ज्यादा न प्रयोग करें. 3 घंटे के इस्तेमाल के बाद आधा घंटे के लिए बंद कर दें. ऐसा करने से कंप्रेसर ओवरहीट होने से बचा रहेगा.
समय से करवाएं सर्विस
एसी के 600 घंटे के इस्तेमाल के बाद सर्विस कराना बेहद जरूरी है. इसमें एयर फिल्टर, रेफ्रिजरेंट का लेवल और बाकी कॉम्पोनेंट्स को चेक करना शामिल है.
इलेक्ट्रिक सेफ्टी
एसी का इंस्टॉलेशन प्रोफेशनल इलेक्ट्रीशियन से ही करवाएं और समय-समय पर इलेक्ट्रिक सेफ्टी की जांच करवाते रहें.
लीकेज चेक
अगर आपके एयर कंडिशनर से बदबू आती है तो उसे तुरंत बंद कर दें और टेक्नीशियन को बुलाएं. क्योंकि गैस लीकेज और शॉक सर्किट से आग लग सकती है.