क्या बारिश में चलाना चाहिए कूलर का पंप? जान लीजिए सही जवाब
Mohit Chaturvedi
Jul 04, 2024
गर्मी में कूलर ने दी राहत
गर्मी में कूलर ने लोगों को खूब राहत दी. लोगों ने टंकी में पानी डाल-डालकर खूब रूम को ठंडा किया.
मॉनसून में कूलर
लेकिन अब मॉनसून आ गया है. मॉनसून में कूलर उमस को और बढ़ा रहा है. इसका सॉल्यूशन क्या हो सकता है?
क्या बारिश में चलाना चाहिए कूलर का पंप?
क्या आप भी मॉनसून में कूलर के पंप में पानी डाल रहे हैं? अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि बारिश में कूलर का पंप ऑन करना चाहिए या नहीं.
क्या है सच?
एक्सपर्ट्स की मानें तो गर्मी ड्राय होती है, ऐसे में पंप चालू करने से गर्म हवा को नम किया जाता है, लेकिन बरसात में बिल्कुल उल्टा है.
नहीं ऑन करना चाहिए पंप
मॉनसून में बारिश की वजह से हवा में नमी होती है, अगर कूलर का पंप ऑन करेंगे तो नमी और बढ़ जाएगी और शरीर चिपचिपा सा हो जाएगा.
कूलर फैन ही ऑन करें
ऐसे में अगर आप बारिश में कूलर चालू कर रहे हैं तो पंप को बिल्कुल ऑन न करें. सिंपल कूलर के फैन को ऑन कर दें. उससे भी ठंडी हवा मिल जाएगी.
ऑन करें एग्जॉस्ट फैन
अगर आपको फिर भी नमी लग रही है और शरीर चिपचिपा हो रहा है तो कमरे में लगा एग्जॉस्ट फैन भी ऑन कर दें. इससे अंदर की नमी बाहर चली जाएगी.
चलाएं ड्राय मोड पर
आज कल कूलर्स कई मोड्स के साथ आते हैं, खासकर डेजर्ड कूलर. अगर आपके कूलर में ड्राय मोड है, तो उस पर ही चलाएं. क्योंकि उससे नमी खत्म होगी.
एसी में भी चलाए ड्राय मोड
अगर आप एसी चला रहे हैं तो उसमें भी ड्राय मोड का इस्तेमाल करें, क्योंकि अगर आप कूलर या ऑटोमैटिक मोड का इस्तेमाल करेंगे तो नमी बनी रहेगी.