आपके फोन को खराब कर देगा Mobile Cover! नुकसान जानकर उतार फेकेंगे

Mohit Chaturvedi
May 22, 2023

नया फोन खरीदते ही हम उसकी प्रोटेक्शन के लिए कवर लगा देते हैं.

फोन कवर के कई बड़े नुकसान भी हैं, इससे फोन में कई समस्याएं आ सकती हैं.

कवर लगाने से फोन जल्दी गर्म हो जाता है.

फोन गर्म होने की वजह से हैंग होता है और रुक-रुक के चलता है.

कवर लगाने से फोन गर्म हो जाता है और तेजी से चार्ज नहीं हो पाता.

अच्छा क्वालिटी का कवर न हो तो बैक्टीरिया जम जाने का खतरा रहता है.

कवर मैगनेट वाला है तो इससे GPS और Compass में भी दिक्कत हो जाती है.

कवर लगाने से फोन का लुक और डिजाइन भी छुप जाता है.

नुकसान से बचने के लिए चार्जिंग के दौरान कवर उतार दें.

गेम खेलते हुए भी फोन कवर को हटा देना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story