Split या Window AC में कौन खाता है ज्यादा बिजली? जानें हकीकत और बचाएं पैसे

Raman Kumar
Jun 16, 2024

AC

AC को गर्मी से बचने का सबसे कारगर डिवाइस माना जाता है क्योंकि यह ठंडी हवा फेंकता है और थोड़ी ही देर में कमरे को ठंडा कर देता है.

दो तरह के AC

गर्मी से बचने के लिए ज्यादातर घरों में AC का इस्तेमाल किया जाता है. मार्केट में दो तरह के AC आते हैं. इनको स्प्लिट एसी और विंडो एसी कहते हैं.

AC

लोग गर्मी से बचने के लिए हड़बड़ी में एसी खरीद तो लेते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि स्प्लिट एसी या विंडो एसी में कौन ज्यादा बिजली खाता है.

बिजली बिल

इसके बाद लोगों का बिजली बिल ज्यादा आता है तो वे परेशान होते हैं. आज हम आपको बताते हैं कि स्प्लिट एसी या विंडो एसी में कौन ज्यादा बिजली खाता है.

यूनिट

स्प्लिट एसी में दो यूनिट होती हैं. एक आउटडोर यूनिट और एक इनडोर यूनिट. वहीं, विंडो एसी में एक ही यूनिट होती है.

स्पिल्ट AC

इसलिए लोगों को लगता है कि दो यूनिट होने की वजह से स्प्लिट एसी ज्यादा बिजली कंज्यूम करता है. लेकिन ऐसा नहीं है.

बिजली की खपत

बिजली की खपत दोनों एयर कंडीशनर की बनावट और उनमें इस्तेमाल हुई टेक्नोलॉजी पर निर्भर करती है.

कौन ज्यादा एफिशियंट?

स्प्लिट AC ज्यादा एनर्जी एफिशियंट होता है और कम बिजली खाता है. वहीं, विंडो एसी में बिजली की खपत ज्यादा होती है.

बिजली खर्च

स्प्लिट एसी अधिकतम 840 वाट बिजली प्रति घंटे खर्च करता है. वहीं, विंडो एसी 900 से 1400 वाट प्रति घंटे बिजली खर्च करता है.

टेम्परेचर

साथ ही विंडो एसी में जब आप कूलिंग बढ़ाने के लिए AC का टेम्परेचर कम करते हैं तो कंप्रेसर पर जोर पड़ता है और बिजली की खपत बढ़ जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story