फोन में दिखाई दे ये छोटी लाइट तो इसका मतलब फोन हो गया हैक

Zee News Desk
Aug 12, 2024

हमारा फोन पर्सनल डेटा और बैंक की रानकारियों से भरा हुआ होता है, ऐसे में अगर आपका फोन हैक हो जाता है तो इससे बड़ी दिक्कतें सामने आ सकती हैं.

और कौन चला रहा है फोन

आप अपने Android फोन के जरिए आसानी से पता कर सकते हैं कि आपके फोन को आपके अलावा और कौन चला रहा है.

Special Feature

Android फोन में एक Special Feature होता है जो ये बता देता है कि आपके फोन का कैमरा यै माइक इस्तेमाल हो रहा है.

Green Dot

जब आपका कैमरा यै माइक काम कर रहा होता है तो स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर में Green Dot या Mini Icon दिखता है.

फोन हो गया हैक

अगर आप अपने फोन का कैमरा या माइक का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और फिर भी Green Dot या Mini Icon दिखाई दे तो इसका मतलब है आपका फोन हैक किया जा चुका है.

App List देखें

Settings में जाकर App List देखें, अगर कोई ऐसा App दिखाई दे जो आपने Install नहीं किया है तो तुरंत उसे Uninstall कर दें.

Factory Data Reset

अगर Uninstall करने के बाद भी वो ऐप दिखाई दे तो अपने फोन का बैक अप लेकर Factory Data Reset कर दें. इससे कई Apps हट जाएंगे.

Permission चेक करें

अपने फोन को Safe रखने के लिए Regular Basis पर ऐप्स की Permission चेक करते रहें.

बैंक खाता खाली

अपने फोन को लेकर हमेशा सतर्क रहें, हैकर्स आपके बैंक खाते को खाली कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story