कॉल कर कोई मांग रहा है OTP या पासवर्ड, करें ये काम नहीं तो खाता हो जाएगा खाली

Zee News Desk
Aug 12, 2024

सतर्कता

डिजिटल के जमाने में ऑनलाइन पेमेंट एक चुटकी में हो जाता है लेकिन फ्रॉड की शिकायतें भी बढ़ी हैं.

खर्चे का हिसाब

लोग खर्च का हिसाब तो रखते हैं लेकिन कहां खर्च हुआ ये भूल जाते हैं.

लापरवाही ना करें

ये लापरवाही आगे जाकर भारी पड़ सकती है तो जानिए ये 5 आदतें जिससे आप फाइनेंशियल फ्रॉड से बच सकते हैं.

बैंक स्टेटमेंट

बैंक पासबुक को कभी इग्नोर ना करें. ये संभव है की कोई लेनदेन आपकी मर्जी के बिना हुआ हो. हर महीने अपना पासबुक अपडेट कराएं.

अंजान कॉल

अगर किसा निजी नंबर से बैंक या किसी कंपनी का कर्मचारी बनकर कॉल करें तो भरोसा न करें. अंजान कॉल या इमेल पर शक हो तो बैंक को इसकी जानकारी दें.

सावधानी

अगर कोई कॉल पर कहे की 'पेमेंट नहीं किया तो नुकसान हो जाएगा' तो भरोसा करने से बचें और जांच-पड़ताल करें.

डिटेल्स

पासवर्ड, इमेल, UPI पिन, आधार नंबर कभी किसी से शेयर ना करें.

MFA

स्ट्रॉंग पासवर्ड और 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन के अलावा मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें.

VIEW ALL

Read Next Story