स्पैम कॉल से हैं परेशान तो तुरंत कर लें ये छोटा सा काम

Ritika
Sep 04, 2023

स्पैम कॉल

काफी सारे लोग अनजान और स्पैम कॉल से काफी परेशान रहते हैं कई लोगों को तो दिन में कई बार इन कॉल का सामना करना पड़ता है.

तुरंत छुटकारा

आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे इससे आप इनसे तुरंत छुटकारा पा सकते हैं.

तुंरत सेटिंग

Android में ऐसा खास फीचर आ गया है जिससे आप तुंरत सेटिंग में जाकर स्पैम कॉल को बंद कर सकते हैं.

Android

अब गूगल ने Android में ऐसे फीचर को कर दिया जिससे आप खूद ही स्पैम कॉल को बंद कर सकते हैं.

कॉल सेटिंग

आपको मोबाइल सेटिंग में जाकर कॉल सेटिंग फिर caller 1d spam apps का आपको उपयोग करना होगा.

block all spam calls

caller 1d spam apps जाने के बाद आपको block all spam calls लिखा आएगा. इसको आपको on कर देना है.

फोन के हिसाब

ये हर फोन में आपको अलग-अलग दिखेंगे तो आपको इसको अपने फोन के हिसाब से कर लेना है.

ठगी

कई सारे लोग इस ठगी का आए-दिन शिकार हो जाते हैं.

लोगों पर विश्वास

लोगों को खूद भी थोड़ा इन चीजों के बारे में सोच-समझकर लोगों पर विश्वास करना होगा.

VIEW ALL

Read Next Story