Smart Watch पहनते हैं तो हो जाइए सावधान, इन 5 बीमारियों के हो सकते हैं शिकार
Zee News Desk
Aug 22, 2023
आजकल हर कोई स्मार्टवॉच यूज कर रहा है, रोजाना जिम जाने वाले लोग अपनी हार्टरेट चेक करने के लिए तो कभी फूट स्टेप्स गिनने के लिए ये यूज करते ही हैं
लेकिन अगर आपको बोला जाए कि आपकी ये स्मार्टवॉच आपकी जान ले सकती है तो आपका रिएक्शन क्या होगा? चलिए आज हम आपको बताते हैं स्मार्ट वाच पहनने के अनसुने नुक्सान
स्मार्टवॉच को हम अपने हाथों में पहनकर हर जगह चले जाते हैं फिर चाहे वो ऑफिस हो या फिर वाशरूम जिससे इसमें बक्टेरिया पनपने लगते हैं
रिसर्च के हिसाब से स्मार्टवॉच से रेडिएशन निकलता है जो कि हमारी हेल्थ के लिए काफी ज्यादा नुक्सान देह होता है
ज्यादातर लोग स्मार्टवॉच पहनने के बाद इसके ऊपर ही निर्भर हो जाते हैं कोई हेल्थ प्रॉब्लम होने पर स्मार्टवॉच को छोड़ें और अपने डॉक्टर से संपर्क करें
अगर रिपोर्ट्स की मानें तो जो लोग अपनी स्मार्टवॉच को साफ़ करके नहीं रखते उन लोगों को इन्फेक्शन होने तक का खतरा हो सकता है
कभी-कभी ये स्मार्टवॉच आपकी मेन्टल लाइफ पर भी असर डालता है जिससे की परेशानियां हो सकती हैं