कहीं आपके स्मार्टफोन में कोई खतरनाक App तो नहीं छिपी? इस Trick से आ जाएगी पकड़ में

Raman Kumar
Jul 07, 2024

खतरनाक ऐप्स

कई बार लोग अपने स्मार्टफोन में धोखे से ऐसे खतरनाक ऐप्स डाउनलोड कर लेते हैं, जो उनके लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं.

प्राइवेसी के लिए खतरा

ऐसे ऐप्स यूजर्स की प्राइवेसी के लिए खतरा होते हैं. ये यूजर की पर्सनल जानकारी चुरा सकते हैं और उसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं.

कैसे पता लगाएं

ऐसे में सवाल उठता है कि अगर स्मार्टफोन में कोई ऐसा ऐप छिपा है तो उसका पता कैसे लगाएं? परेशान मत होइए. आज हम आपको इसका तरीका बताते हैं.

तरीका

आप अपने स्मार्टफोन में खतरनाक ऐप्स चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी और ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है.

प्ले स्टोर पर जाएं

सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Google Play Store पर जाएं.

प्रोफाइल पिक्चर

फिर होम स्क्रीन पर ऊपर दाएं कोने पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें.

पॉप-अप मेन्यू

इसके बाद स्क्रीन पर एक पॉप-अप मेन्यू खुलेगा. यहां आप Play Protect ऑप्शन पर क्लिक करें.

नया पेज

फिर एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको "Scan" का बटन दिखेगा. इस पर क्लिक करें.

स्कैन

इसके बाद आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल सभी ऐप्स को स्कैन किया जाएगा. इसमें थोड़ा समय लग सकता है.

खतरनाक ऐप

अगर आपके स्मार्टफोन में कोई खतरनाक ऐप मिलेगा तो Play Protect खुद ही उसे हटा देगा.

VIEW ALL

Read Next Story