क्या आपने कभी सोचा है कि कितना माइलेज देता है एयरोप्लेन?

Arti Azad
Sep 18, 2023

Flight Mileage And Fuel:

परिवहन के सभी साधनों की तरह ही एयरोप्लेन भी फ्यूल से चलता है तो ऐसे में यह पता होना चाहिए कि ऊंची उड़ान भरने वाला जहाज एक लीटर में कितनी दूरी तय करता है.

प्लेन कितना माइलेज देता है?

दरअसल, यूपीएससी में यह सवाल पूछा जा चुका है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हवाई जहाज कितना माइलेज देता है?

ऊंची उड़ान और माइलेज

आइए जानते हैं कि हवाई जहाज एक लीटर में कितनी उड़ान भरता और इसका माइलेज कितना होता है...

एक किलोमीटर की दूरी तय करने में जितना फ्यूल लगता है, वह जानकार आप हैरान रह जाएंगे.

आधे दिन में इतने रु का लगता है फ्यूल

एक रिपोर्ट के मुताबिक बोइंग 747 जैसे विमान 1 लीटर में 0.8 किमीकी दूरी तय करते हैं. यह विमान 12 घंटे के सफर के दौरान 172,800 लीटर का इंधन खर्च करता है.

बोइंग 747 एक किमी में खर्च करता है इतना फ्यूल

रिपोर्ट के मुताबिक बोइंग 747 विमान , जिसमें एख बार में लगभग 500 यात्री सफर करते हैं, 12 लीटर इंधन में लगभग एक किलोमीटर चलता है.

फ्यूल की कीमत

इंडियन मार्केट में हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाले फ्यूल की कीमत 1,12,000 रुपये किलो लीटर से ज्यादा है.

आसमान की रानी

बोइंग 747 विमान कार्गो परिवहन और विशाल व्यावसायिक विमान है. इसे जंबो जेट या आसमान की रानी भी कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story