iPhone 16 को भी मात देते हैं Google Pixel 9 के ये शानदार AI फीचर्स, जानकर रह जाएंगे दंग!

Zee News Desk
Sep 12, 2024

Google Pixel 9 series

पिछले महीने लॉन्च हुए Google Pixel 9 series में Google ने कुछ शानदार AI फीचर दिए हैं.

Gemini AI

इस फोन में Google ने Gemini के साथ लॉन्च किया है जो बहुत ही शानदार फीचर्स के साथ आता है.

Pixel 9 Pro

Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL पर अपग्रेड किए गए 5x टेलीफोटो लेंस और वीडियो बूस्ट के साथ, सुपर रेंज ज़ूम वीडियो आपको 20x तक उच्च-गुणवत्ता वाला ज़ूम देता है.

मौसम रिपोर्ट

नया पिक्सेल वेदर ऐप पारंपरिक मौसम रिपोर्टिंग को सही बनाने के लिए AI का उपयोग करता है ताकि आपको और भी सटीक जानकारी मिल सके.

Google Keep

आपको बस Keep खोलना है और Gemini से अपनी जरूरत की चीजों की सूची बनाने में मदद लेनी है.

Screenshot

Pixel Screenshot app लिए गए किसी भी स्क्रीनशॉट को सहेजने और उससे जानकारी जुटाने में मदद करता है.

Pixel Watch 3

Pixel Watch मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके नींद का पता लगाती है और बेडटाइम का यूज करके डिस्प्ले बंद कर देती है.

मैजिक एटिडर

मैजिक एडिटर जेनरेटिव AI का इस्तेमाल करके तस्वीरों को फिर से कल्पना करने की अनुमति देता है जिससे फोटो किसी भी बैकग्राउंड में एडिट की जा सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story