आज ही अपनाएं ये 7 ट्रिक्स, खत्म हो जाएगी मोबाइल में ओवरहीटिंग की समस्या

Zee News Desk
Sep 25, 2024

मोबाइल को कभी भी सीधे धूप में इस्तेमाल ना करें इससे फोन ओवरहीट होता है.

एक साथ कई एप्स इस्तेमाल करने से फोन के प्रोसेसर पर दबाव पड़ता है जिससे फोन हीट होने लगता है.

स्क्रीन की ब्राइटनेस उतनी ही रखें जितनी जरुरत है, ऐसा करने से मोबाइल ओवरहीट नहीं होगा और देर तक चलेगा.

जब इस्तेमाल ना हो तो फोन का ब्लूटूथ, वाई-फाई, डाटा ऑफ रखें. ये फीचर्स फोन को गर्म करते हैं.

फोन चार्ज करते समय अगर हीट होता है तो उसका बैक कवर हटा दें जिससे गर्मी ना रुके.

मल्टीटास्किंग और भारी गेमिंग से फोन को बचाएं. ऐसा करने से फोन हीट होने से बचा रहेगा.

मोबाइल का सॉफ्टवेयर अपडेट रखने से फोन की परफॉर्मेंस अच्छी होती है जिसमें ओवरहीटिंग भी शामिल हैं.

ये सभी ट्रिक्स आपके फोन की लाइफ को बढ़ाएगी जिससे बार-बार मोबाइल बनवाना नहीं पड़ेगा.

VIEW ALL

Read Next Story